हरदोई: गंगा नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

हरदोई: गंगा नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

हरदोई। स्नान करने गया युवक अचानक गंगा नदी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर ने खलबली मचा दी। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे के बाद से युवक को तलाशने के लिए आपरेशन रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। वहीं दैवीय आपदा के तहत युवक के परिवार वालों को चार लाख रुपए की …

हरदोई। स्नान करने गया युवक अचानक गंगा नदी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर ने खलबली मचा दी। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे के बाद से युवक को तलाशने के लिए आपरेशन रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। वहीं दैवीय आपदा के तहत युवक के परिवार वालों को चार लाख रुपए की सहायता देने की सिफारिश की गई है।

बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के गन्नी पुरवा मजरा कटरी परसोला निवासी जोगराज शुक्रवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने गया हुआ था। इसी बीच वह अचानक नदी में डूब गया।इसका पता होते ही वहां युवक के घर वालों के अलावा आसपास गांवों के लोग दौड़ पड़े। इस बारे में बिलग्राम तहसीलदार विनोद कुमार ने बताया है कि लेखपाल ने हादसे की सूचना दी है।

युवक को तलाशने के लिए आपरेशन रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। फिलहाल देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था।नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल युवक के घर वालों को ढ़ाढस बंधाने पहुंचे। वही युवक के परिवार वालों को नियमानुसार दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए की सहायता दिए जाने की सिफारिश की गई है ‌हादसे का शिकार हुए जोगराज के घर वालों में कोहराम मचा हुआ है।

पढ़ें-हरदोई : भगा कर ले जाई गई किशोरी का शव गंगा नदी के किनारे लटका मिला