भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर संसदीय सीट से दाखिल किया नामांकन, जानें क्या कहा...

 भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर संसदीय सीट से दाखिल किया नामांकन, जानें क्या कहा...

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रवि किशन ने शुक्रवार को पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक नामांकन केंद्र पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल किया है। पिछली बार के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंच कर पूजा की। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा, "यह मेरा सौभाग्य है, मुझे  गोरखपुर से फिर से नामांकन दाखिल करने का मौका मिल रहा है।  काशी के बाद गोरखपुर हॉट सीट है और देश-दुनिया की निगाहें इस पर है।

वहीं INDIA गठबंधन ने समाजवादी पार्टी की नेता काजल निषाद को गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे। बता दें आज शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार के तौर रविकिशान ने नामांकन करेंगे। 

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सीएम आएंगे तभी नीचे उतरूंगी, समूह की संचालिका ने पेड़ पर चढ़ किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला