हरदोई: ध्वज शिष्टाचार से शुरू हुई स्काउट गाइड शिविर की शुरुआत
हरदोई। जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खेतुई में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत बच्चों को ध्वज शिष्टाचार के बारे में बताते हुए मंगलवार को की गई। द्वितीय दिवस के शिविर का प्रारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने करते हुए स्काउट ध्वज शिष्टाचार के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। …
हरदोई। जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खेतुई में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत बच्चों को ध्वज शिष्टाचार के बारे में बताते हुए मंगलवार को की गई। द्वितीय दिवस के शिविर का प्रारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने करते हुए स्काउट ध्वज शिष्टाचार के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।
ध्वज प्रणाम, ध्वज उतारना सहित ध्वज के सम्मान में किए जाने वाले किए जाने वाले क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी । ध्वज प्रतिज्ञा सहित स्काउट गाइड से जुड़ी तमाम जानकारियां बच्चों को उपलब्ध कराई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बच्चों को जीवन में शिष्टाचार की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को सामान्य जीवन में शिष्टाचार के अमल पर जोर दिया। वहीं दिनों-दिन नई पीढ़ी में गिर रहे शिष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए रोवर रेंजर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश और समाज सेवा करना ही स्काउटिंग का प्रमुख उद्देश्य है।
पढ़ें- मुरादाबाद : ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
शिविर के द्वितीय दिवस में स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत, और उसके इतिहास के विषय में स्काउट मास्टर गौरव शुक्ला द्वारा बताया गया। ध्वज शिष्टाचार के अंतर्गत ध्वज को बांधना, चढ़ाना, फहराना , उतारना और ध्वज के सम्मान के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर गाइड लीडर अनामिका ने बच्चों को सेल्यूट, चिन्ह, तथा स्काउटिंग के तहत बाया हाथ मिलाने की प्रक्रिया को समझाया। स्काउटिंग का जीवन में महत्व के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में आकांक्षा ,शैलेश प्रकाश सहित विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे शिविर का आयोजन तीन दिन तक किया जाएगा।