हरदोई: भाजपा को जिले में आज लगेगा बड़ा झटका, जानें क्या…

हरदोई। सत्ता दल को आज यानि शनिवार को एक बड़ा झटका लगने वाला है। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल वर्मा शनिवार को अखिलेश यादव व ओपी राजभर की मौजूदगी में बेनीगंज संडीला में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी का दामन थामते हुए भाजपा को टाटा करेंगे। बताते चलें सपा मुखिया अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर …

हरदोई। सत्ता दल को आज यानि शनिवार को एक बड़ा झटका लगने वाला है। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल वर्मा शनिवार को अखिलेश यादव व ओपी राजभर की मौजूदगी में बेनीगंज संडीला में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी का दामन थामते हुए भाजपा को टाटा करेंगे।

बताते चलें सपा मुखिया अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर के साथ आने के बाद आप दोनों नेता पहली बार हरदोई के अतरौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में ही पूर्व विधायक व पासी समाज के कद्दावर नेता अनिल वर्मा सत्ता दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी का झंडा थामेंगे। जिले में इस बदले हुए घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बताते चलें पिछले कई महीनों से अनिल वर्मा सपा एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप से नज़दीकियां बनाया हुए थे। इन्हीं नज़दीकियों के क्रम में डॉक्टर कश्यप ने अनिल वर्मा को समाजवादी पार्टी में लाने में अहम भूमिका अदा की है।

रायबरेली: एनटीपीसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार की 225 मीटर चिमनी

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक निर्माण पूरा कर एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने कीर्तिमान स्थापित किया है। एनटीपीसी ने 225 मीटर नई चिमनी का निर्माण किया है , जो वहां से निकलने वाले धुएं से सल्फर जैसी जहरीली गैस को वापस जमीन में लाकर उसे समाप्त किया जाएगा । राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ऊंचाहार में कार्य कर रही सविदा कंपनी कनवर इंटरप्राइजेज ने  225 मीटर की चिमिनी को अपने निर्धारित समय से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्वक निर्माण किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: एनटीपीसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार की 225 मीटर चिमनी