Birthday Special: सचिन तेंदुलकर का मैच देख शेफाली वर्मा ने थामा था बल्ला, बचपन में लंबे शॉट के लिए मिलते थे 10 रुपये
Happy Birthday Shafali Verma: भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही है। शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी, 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। शेफाली ने इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में सबसे कम (महज 15 साल) उम्र में साल 2019 में डेब्यू किया था। शेफाली वर्मा को उनकी तूफानी …
Happy Birthday Shafali Verma: भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही है। शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी, 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। शेफाली ने इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में सबसे कम (महज 15 साल) उम्र में साल 2019 में डेब्यू किया था। शेफाली वर्मा को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ‘लेडी विरेंद्र सहवाग’ के नाम से भी जाना जाता है। वे मैदान पर सहवाग की तरह ही लंबे-लंबे छक्के मारना पसंद करती हैं। आइए इस खास मौके पर जानते हैं शेफाली वर्मा के जीवन से जुड़ी खास बातें…
सचिन तेंदुलकर का मैच देख शेफाली वर्मा ने थामा था क्रिकेट बैट
शेफाली वर्मा ने नौ साल की उम्र में ही नवंबर 2013 में अपने पिता के साथ रोहतक के स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच देखा था। शेफाली के मुताबिक सचिन को मुम्बई को जीत दिलाते देख वह इस कदर प्रेरित हुईं कि उन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए बल्ला हाथ में थाम लिया। सचिन से प्रेरणा लेने वाली शेफाली ने एक दिन उनका ही 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
शेफाली ने तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
शेफाली वर्मा ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। शेफाली ने 15 साल, 285 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जमाया था। सचिन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 16 साल, 214 दिन की उम्र में जमाया था। शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाका कर दिया था। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थी। उन्होंने 49 गेंदों में 73 रन बनाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सर्वकालिक लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं शेफाली
शेफाली कम उम्र में ही दुनिया की नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी है। शेफाली वर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने में 17 साल 150 दिन लगे। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सर्वकालिक लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान इस लिस्ट में टॉप पर हैं। मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में इंटरनेशवल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है।
डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी
शेफाली वर्मा डेब्यू मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल टेस्ट मैच में 159 रन (पहली पारी- 96 रन और दूसरी पारी- 63 रन) बनाए थे।
डेब्यू मैच में 90 प्लस स्कोर करने वाली 8वीं महिला क्रिकेटर
शेफाली वर्मा डेब्यू मैच में 90 प्लस स्कोर बनाने वाली वर्ल्ड क्रिकेट की 8वीं महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में 96 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 60.50 की औसत और 62.05 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 96 का रहा। वे कुल चार टेस्ट पारियों में से तीन में फिफ्टी जमा चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में शेफाली ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.33 की औसत और 73.87 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 56 का रहा है और वे अब तक 1 फिफ्टी जमा चुकी हैं।
बचपन में लंबे शॉट के लिए मिलते थे 10 रुपये
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा का अपनी बेटी को विस्फोटक क्रिकेटर बनाने में अहम योगदान रहा है। बताया जाता है कि बचपन में जब वह शेफाली को ट्रेनिंग देते थे तो वह उनको बड़ा शॉट मारने पर पुरस्कार दिया करते थे। बचपन से ही शेफाली को लंबे शॉट की ट्रेनिंग देने वाले उनके पिता बड़े बड़े शॉट मारने पर उन्हें और उनके भाई को 10 से 15 रुपए पुरस्कार में देते थे।
शेफाली 33 टी-20 छक्के मार चुकी हैं अब तक
शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था। शेफाली वर्मा का ताबड़तोड़ बैटिंग करने का तरीका हर किसी को पसंद आता है। शेफाली वर्मा ने अभी तक भारतीय महिला टीम के लिए दो टेस्ट, 6 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले हैं। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 142.53 का है। वहीं उनके नाम 242 टेस्ट, 164 वनडे और 687 टी20 रन दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में अभी तक 33 छक्के भी शेफाली के बल्ले से निकल चुके हैं। वहीं उनके नाम टेस्ट और टी20 में 3-3 और वनडे में एक अर्धशतक दर्ज है।
ये भी पढ़ें : ICC Women’s T20I Rankings: टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बनीं शेफाली वर्मा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को छोड़ा पीछे