हमीरपुर: CGST ने गुटखा व्यवसायी के घर पर मारा छापा, कब्जे में लिये लैपटॉप और बैंक पासबुक सहित कई दस्तावेज

हमीरपुर: CGST ने गुटखा व्यवसायी के घर पर मारा छापा, कब्जे में लिये लैपटॉप और बैंक पासबुक सहित कई दस्तावेज

हमीरपुर। सीजीएसटी की कानपुर टीम ने भरुआ सुमेरपुर की पुरानी गल्ला मंडी में गुटखा व्यवसायी के आवास पर छापा मारा। मंगलवार सुबह चालू हुई छापेमारी की कार्रवाई रात तक जारी रही। कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक के सामने दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का आवास है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे …

हमीरपुर। सीजीएसटी की कानपुर टीम ने भरुआ सुमेरपुर की पुरानी गल्ला मंडी में गुटखा व्यवसायी के आवास पर छापा मारा। मंगलवार सुबह चालू हुई छापेमारी की कार्रवाई रात तक जारी रही।

कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक के सामने दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का आवास है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे सीजीएसटी की टीम पांच गाड़ियों से सीधे उनके आवास पहुंची।

काफी देर तक मुख्य गेट नहीं खोला गया। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई तो उन्हें अंदर जाने दिया गया। टीम ने आवास की सघन तलाशी लेकर तमाम दस्तावेज, बैंक पासबुक, लैपटॉप आदि कब्जे में लिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पूरे दिन चली कार्रवाई में टीम को काफी गड़बड़ियां मिली हैं। कुछ कैश मिलने की भी चर्चा है लेकिन टीम नेे मीडिया समेत सभी से दूरी बनाए रखी। छापेमारी की चर्चा पूरे दिन बाजार में रही।

पढ़ें- अब घर में बजाना हो गाना या फिर करनी हो बाहर पार्टी तो ले आएं ये कम बजट में ज्यादा बैकअप वाला ट्रॉली स्पीकर