हल्द्वानी: आफत बनती नहर में बिछीं पाइप लाइनों की शिफ्टिंग अब भी पूरी नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। नहरों में बिछीं पेयजल लाइनें बरसात में आफत बनती हैं। हर साल इस आफत से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। लेकिन, न ही इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही अब तक इस समस्या का हल ही निकल सका है। प्रशासन ने एक बार फिर से जल संस्थान …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नहरों में बिछीं पेयजल लाइनें बरसात में आफत बनती हैं। हर साल इस आफत से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। लेकिन, न ही इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही अब तक इस समस्या का हल ही निकल सका है। प्रशासन ने एक बार फिर से जल संस्थान को इस समस्या का जल्द निस्तारण करने को कहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि काम चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

इस बरसात में भी ये पाइप लाइनें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी थीं। बद्रीपुरा क्षेत्र में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था। इस वजह से लोगों को काफी नुकसान भी हुआ और परेशानी भी उठानी पड़ी।

नवाबी रोड को नैनीताल हाइवे से जोड़ने वाली नगर निगम कार्यालय की सड़क पर बरसाती नहर में करीब सात से आठ स्थानों पर पाइप लाइन नहर के भीतर है। बारिश में अक्सर कचरा इन पेयजल लाइनों में फंस जाता है और पानी ओवर फ्लो होकर सड़क और घरों में चला जाता है। प्रशासन ने जल संस्थान को जल्द ही पेयजल लाइनें नहर से ऊपर शिफ्ट करने को कहा है।

बरसाती नहर पर पेयजल लाइनें ऊपर शिफ्ट करने का काम चल रहा है। तीन प्वाइंट पर काम कर लिया गया है, चार प्लवाइंट पर भी तीन दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा।
-एसके श्रीवास्तव, ईई, जल संस्थान