हल्द्वानी: आखिर किसकी भूमि में चल रहा रोडवेज परिसर, बैठाई जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। आखिरकार किसकी भूमि में रोडवेज परिसर चल रहा है। यदि भूमि नजूल की है तो लीज कब तक की है। इसका पता लगाने के लिए नगर निगम ने जांच बैठा दी है। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। शहर के बीचोबीच और बाजार से सटे रोडवेज लोगों के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आखिरकार किसकी भूमि में रोडवेज परिसर चल रहा है। यदि भूमि नजूल की है तो लीज कब तक की है। इसका पता लगाने के लिए नगर निगम ने जांच बैठा दी है।
सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। शहर के बीचोबीच और बाजार से सटे रोडवेज लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। जाम दिक्कत से प्रतिदिन लोगों को दोचार होना पड़ता है। इसी समस्या से तंग आकर केमू लिमिटेड के पूर्व अधिशासी निदेशक एचबी तिवारी ने तहसील और फिर नगर निगम में शिकायत पत्र लिखा।
शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने इसकी जांच को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएनए बिजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रोडवेज परिसर नजूल की भूमि में है या फिर खाम की भूमि में। इसके बारे में पता लगाया जाएगा। यदि नजूल की भूमि पर है तो इसका विवरण निगम के पास उपलब्ध होगा।
जांच में पता लगाया जाएगा कि रोडवेज को कितने समय तक के लिए यह भूमि लीज पर मिली है। यदि भूमि खाम की है तो फिर इसकी जानकारी के लिए तहसील अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी है, दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।