ज्ञानवापी मामला: आज टली सुनवाई, 11 नवंबर को मिली है तारीख

वाराणसी, अमृत विचार। सिविल जज सीनियर डिविजन कुमुद लता त्रिपाठी की अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा पाठ रागभोग आरती करने सबंधित मामले में सुनवाई नही हो सकी। कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 …
वाराणसी, अमृत विचार। सिविल जज सीनियर डिविजन कुमुद लता त्रिपाठी की अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा पाठ रागभोग आरती करने सबंधित मामले में सुनवाई नही हो सकी। कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 नवंबर की तिथि नियत की गई है।
वहीं दूसरे पुरातात्विक सर्वेक्षण के मामले में 14 नवंबर की तारीख अदालत ने दे दी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व रामसजीवन ने वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय चंद्रशेखर सेठ के माध्यम से अदालत में वाद दाखिल किया है जिसमे शृंगार गौरी प्रकरण में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के आदेश पर हुए कोर्ट कमीशन की कार्यवाही में मिले शिवलिंग की आकृति का विधिवत रागभोग, पूजन व आरती जिला प्रशासन की ओर से विधिवत करना चाहिए था,लेकिन अभी तक प्रशासन ने ऐसा नहीं किया है।