सरकार की PFI पर अब डिजिटल स्ट्राइक, सभी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद करने की कार्रवाई शुरू

नई दिल्ली। पीएफआई की आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट, यूट्यूब चैनल के साथ ही सभी ऑनलाइन उपस्थिति को भी ब्लॉक किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस …

नई दिल्ली। पीएफआई की आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट, यूट्यूब चैनल के साथ ही सभी ऑनलाइन उपस्थिति को भी ब्लॉक किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के बाद सरकार अब PFI व इससे जुड़े अन्य संगठनों पर डिजिटल स्ट्राइक कर रही है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि केंद्र ने इन संगठनों की वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए एक “टेकडाउन” ऑर्डर जारी किया है।

ये भी पढ़ें – Kerala: पीएफआई की ‘बर्बरता’ का शिकार हुए प्रोफेसर ने कहा- कभी-कभी मौन रहना होता है बेहतर

यह इसलिए हो रहा है जिससे पीएफआई जैसे संगठन अपनी गतिविधियों का प्रचार न कर सकें। सरकारी आदेश के तहत पीएफआई की आधिकारिक वेबसाइट, इसके ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट, यूट्यूब चैनल और अन्य सभी ऑनलाइन उपस्थिति को भी ब्लॉक किया जा रहा है। पीएफआई के अलावा, रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), अखिल भारतीय इमाम परिषद ( एआईआईसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन (केरल) के भी सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने के साथ ही पोस्ट की गई सामग्री को हटाया जा रहा है।

बुधवार की दोपहर तक PFI, RIF, AIIC वेबसाइटों को पहले ही ब्लॉक कर दिया गया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अन्य केंद्रीय एजेंसियों के आदेश के बाद दूरसंचार विभाग मामले में तेजी से एक्शन ले रहा है। मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया कंपनियों को इन संगठनों के खातों या पीएफआई से संबंधित किसी भी सामग्री को हटाने के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – पीएफआई और आरएसएस दोनों पर लगे प्रतिबंध: लालू प्रसाद यादव