नैनीताल: जिले में साढ़े चार लाख बच्चों को लगेगा टीका

नैनीताल: जिले में साढ़े चार लाख बच्चों को लगेगा टीका

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो से 18 साल तक कि आयु के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाए जाने की घोषणा हो गई है। हालांकि शासन से अभी आधिकारिक आदेश नहीं आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग खुलकर कुछ नहीं बता रहा है लेकिन अनुमान है कि ज़िले में इस आयु के करीब 4.5 लाख बच्चे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो से 18 साल तक कि आयु के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाए जाने की घोषणा हो गई है। हालांकि शासन से अभी आधिकारिक आदेश नहीं आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग खुलकर कुछ नहीं बता रहा है लेकिन अनुमान है कि ज़िले में इस आयु के करीब 4.5 लाख बच्चे हैं। जिनको कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

ज़िले में अभी एक दिन से 18 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। पांच लाख बच्चों को ये खुराक देने का लक्ष्य था। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से 18 साल तक के करीब 4.5 लाख बच्चे होंगे। रोजाना अगर 5 हजार बच्चों को भी कोरोना के टीके लगाए गए तो तीन माह में सभी बच्चों को टीके की पहली डोज मिल जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग अभी वयस्कों का टीकाकरण कर रहा है। पहली डोज में करीब 90 प्रतिशत और दूसरी डोज में 50 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। माना जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार कम होने में टीकाकरण की भी भूमिका है। इधर बच्चों के टीकाकरण को लेकर अभी कोई ठोस योजना नहीं बनी है। इन सभी कामों में एक माह का समय लग सकता है। विभागीय अधिकारियों को आदेश का इंतज़ार है।

बड़े समझें जिम्मेदारी तो बच्चों को मिल जाएंगे टीके
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग इस समय कोरोना टीके की दूसरी डोज को लेकर वयस्कों की उदासीनता से परेशान है। साथ ही नवरात्र शुरू होने की वजह से भी लोग टीके से परहेज कर रहे हैं। अगर यही रवैया रहा तो बच्चों के टीकाकरण के समय भी हजारों वयस्क कोरोना टीके को लेकर कतार में होंगे। जिससे बच्चों को टीकाकरण में दिक्कत आएगी।