कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल आज बीजेपी में होंगे शामिल, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद की थी पार्टी की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता और कभी बीजेपी के धुरंधर आलोचक रहे हार्दिक पटेल आज बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से राज्य में सत्ता में …
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता और कभी बीजेपी के धुरंधर आलोचक रहे हार्दिक पटेल आज बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से राज्य में सत्ता में हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी जबकि फैसले करने की बीजेपी की क्षमता और कार्यशैली की तारीफ की थी। बता दें हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में उन्हें राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। गुजरात में अगले कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं।