पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सरकार से सवाल- राज्य में और कहां-कहां हुई ओमिक्रॉन की पुष्टि?

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में ओमिक्रॉन के आठ मरीजों के सामने आने के बाद इस मामले में सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि राज्य के और किन-किन शहरों में ओमिक्रॉन के प्रकरण सामने आ चुके हैं। आज दोपहर राज्य के गृह …
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में ओमिक्रॉन के आठ मरीजों के सामने आने के बाद इस मामले में सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि राज्य के और किन-किन शहरों में ओमिक्रॉन के प्रकरण सामने आ चुके हैं।
आज दोपहर राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें से छह को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और दो का इलाज चल रहा है। इस खुलासे के बाद कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि इंदौर में ओमिक्रॉन की पुष्टि होना बेहद गंभीर मामला है।
अभी तक प्रदेश में इस वेरिएंट की आशंका ही व्यक्त की जा रही थी, सावधानी बरतने की बात की जा रही थी और अब आज 8 मरीज़ों की पुष्टि। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार बताये कि इतनी गंभीर बात को अभी तक छुपाया क्यों गया। इन मरीज़ों के सेम्पल टेस्ट के किये कब भेजे गये रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि कब हुई और सरकार ने अभी तक इसका खुलासा क्यों नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में आगे कहा कि कल ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में भीड़ भरे कार्यक्रमों में शामिल हुए। जब इंदौर में ओमिक्रॉन के 8 मरीज सामने आ चुके थे तो फिर मुख्यमंत्री ने अपने इंदौर के इन आयोजनों को निरस्त करते हुए इन कार्यक्रमों को वर्चुअल तरीके से क्यों नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को कल इंदौर में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना थी। इलाज, ऑक्सीजन और जीवनक्षक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा करना थी, लेकिन वे भीड़ भरे आयोजन में शामिल रहे।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश के और किन-किन शहरों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। कितने मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब में टेस्ट के लिए भेजी गई है और विदेशों से कुल कितने लोग आए हैं। कितनों की सर्चिंग हो कर जांच की जा चुकी है और कितनी रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है।
ये भी पढ़े-
बिना फेरे लिए रचा शादी का ड्रामा फिर गहने व नगदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन