दिल्ली में आतंकवादी हमले की आशंका, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

दिल्ली में आतंकवादी हमले की आशंका, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में होने वाले त्‍योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसी से कुछ जानकारी मिली है जिसके बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई …

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में होने वाले त्‍योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसी से कुछ जानकारी मिली है जिसके बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, बैठक में आतंक विरोधी कदम उठाने पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि आतंकियों को स्‍थानीय लोगों की मदद लेने से कैसे रोका जाए। बैठक के दौरान अस्‍थाना ने बताया कि दिल्‍ली में आतंकी हमले के इनपुट की सूचना मिली है।

हालांकि इस मामले में पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने कहा कि जब तक कि स्‍थानीय लोगों का समर्थन न मिले। तब तक आतंकी हमला नहीं कर सकते हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि लोकल गैंगेस्टर और कट्टरपंथी तत्‍व इस तरह के हमलों में उनकी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

फोन टैपिंग मामले में सीबीआई के निदेशक सुबोध जायसवाल को मुंबई पुलिस ने किया तलब