बारिश के चलते बरेली कॉलेज समेत यूपी के शिक्षण संस्थानों में बढ़ी छुट्टी
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मूसलाधार बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। इस वजह से विशेष सचिव मनोज कुमार ने पत्र जारी कर शिक्षण संस्थानों की छुट्टी अब दो …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मूसलाधार बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। इस वजह से विशेष सचिव मनोज कुमार ने पत्र जारी कर शिक्षण संस्थानों की छुट्टी अब दो दिनों के लिए कर दी है। वहीं, बरेली कॉलेज भी बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक
बता दें कि मानसून की विदाई के बाद भी अक्टूबर में कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, पांच दिन से लगातार हो रही बारिश से बरेली में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोगों का जहां घर से निकलना अब मुश्किल हो रहा हैं, वहीं बेसिक स्कूलों में पानी भर गया हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश की वजह से कई ट्रेनें और एसी बसें निरस्त