देवा मेला : “सब गोलमाल हैं” से कलाकारों ने छोड़ी छाप

देवा मेला : “सब गोलमाल हैं” से कलाकारों ने छोड़ी छाप

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। शनिवार को देवा मेला के सांस्कृतिक पंडाल में यायावर रंगमंडल के बैनर तले राजकुमार अनिल द्वारा लिखित एवं मोहम्मद हाफिज के कुशल निर्देशन में “सब गोलमाल हैं”नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में सेठ जी की इकलौती बेटी प्रिया नए ज़माने की पढ़ी-लिखी जागरूक लड़की है। सेठ जी के कारोबार से लेकर …

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। शनिवार को देवा मेला के सांस्कृतिक पंडाल में यायावर रंगमंडल के बैनर तले राजकुमार अनिल द्वारा लिखित एवं मोहम्मद हाफिज के कुशल निर्देशन में “सब गोलमाल हैं”नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में सेठ जी की इकलौती बेटी प्रिया नए ज़माने की पढ़ी-लिखी जागरूक लड़की है। सेठ जी के कारोबार से लेकर घर तक की सारी जिम्मेदारी उनके मैनेजर राम जी ने संभाल रखी है।

उधर प्रेमपुरी अपनी कवितायें सुना-सुना कर प्रिया को इम्प्रेस करने में लगा रहता है जबकि सेठ जी अपनी प्रिया की शादी अपने स्वर्गवासी दोस्त के बेटे मलय कुमार से करना चाहते हैं। एक दिन मलय कुमार प्रिया को देखने आए जाता है, इसी बीच एक दूसरा पागल लड़का भी प्रिया को देखने आ पहुँचता है और वो भी अपने आपको मलय कुमार ही बताता है। यहां पर किसी ने पहले मलय कुमार को देखा नहीं होता है इसलिए दोनों में असली मलय कुमार कौन है ये फैसला करना मुश्किल हो जाता है।

अंत में सबके सामने ये भेद खुलता है कि वो पागल लड़का पागल नहीं बल्कि असली मलय कुमार है और दूसरा लड़का मुकेश है, जो मलय कुमार के बचपन का दोस्त है। मुकेश और प्रिया एक दूसरे को पसंद करते हैं और मलय भी यही चाहता है कि मुकेश की शादी प्रिया से हो जाए।

मलय का चयन भारतीय सेना के लिए हो गया है और वो देश सेवा के लिए बॉर्डर पर जाना चाहता है। मलय को समझने,उसके त्याग और देश प्रेम की भावना से प्रभावित होकर सेठ जी प्रिया का रिश्ता मुकेश के साथ सहर्ष स्वीकार कर लेते हैं।

मंच पर शिवजीत वर्मा,आकांक्षा सिंह,प्रिंस सोनकर,राहुल मिश्रा,अखिलेश, सुनील दीक्षित ‘सोनू’ और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अपनी भूमिका सफलता पूर्वक निभाई। मंच परे रूप सज्जा- मनोज वर्मा, संगीत संचालन-सचिन मिश्रा, वेशभूषा-पुष्पलता एवं लक्ष्मी श्रीवास्तव तथा सहायक निर्देशक के रूप में शिवजीत वर्मा और नमन उपाध्याय रहे।

यह भी पढ़ें:- दंगल प्रतियोगिता : महिला और पुरूष पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम

ताजा समाचार

बरेली: बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल ब्योरे पर रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से मांगी सहमति, 21 दिन के अंदर मांगा जवाब
बरेली: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 लोग थे सवार...बड़ा हादसा टला
कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच और पहलगाम में राजस्थान के दंपती को मारी गोली
बरेली: चौकीदार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, होमगार्डों को बर्खास्त करने की मांग
औरैया: चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल, जानिए पूरा मामला
सेक्स स्कैंडल मामला: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट