Delhi Pollution: दिल्ली में हवा ‘खराब’, 354 निकला AQI, UP में भी प्रदूषण बढ़ा
नई दिल्ली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 (बहुत खराब) श्रेणी में है। दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है। …
नई दिल्ली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 (बहुत खराब) श्रेणी में है। दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है। ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है।
वहीं, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 406 (गंभीर) श्रेणी में है। उधर, आगरा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से अस्पतालों में TB और चेस्ट इन्फेक्टेड मरीज बढ़े हैं। SN मेडिकल कॉलेज के TB और चेस्ट विभाग के प्रोफेसर डॉ गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद तेज़ी से प्रदूषण का स्तर बढ़ा और मौसम भी बदला है जिस वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है।
दिल्ली में मंगलवार को भी दिल्ली में AQI बेहद खराब स्थिति में ही था। यहां कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। नरेला में हालात ज्यादा खराब हो गए थे, यहां AQI 571 पहुंच गया था।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू हो चुका है, फिर भी हालात में कोई विशेष सुधार नहीं आ रहा है। आने वाले समय में दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ सकते हैं।
दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी हालात बिगड़े हुए हैं। नोएडा में आज AQI 406 है, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं गुरुग्राम में AQI 346 है, जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है।
कितना AQI अच्छा और कितना बुरा?
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई- अच्छा
51 से 100 के बीच एक्यूआई- संतोषजनक
101 से 200 के बीच एक्यूआई- मध्यम
201 से 300 के बीच एक्यूआई- खराब
301 से 400 के बीच एक्यूआई- बहुत खराब
401 से 500 के बीच एक्यूआई- गंभीर
500 के ऊपर एक्यूआई- खतरनाक, जिसमें सांस लेना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें : ‘कड़ी मेहनत कर रहे हैं दिल्लीवासी, अभी लंबी दूरी तय करनी है’, प्रदूषण पर केजरीवाल का बयान