ब्राजील में तबाही लाई भारी बारिश, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 152

ब्राजीलिया। ब्राजील के रियो डी जेनेरो के उत्तर में स्थित शहर पेट्रोपोलिस में भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। ब्राजील के फॉरेंसिक मेडिसीन इंस्टीट्यूट के मुताबिक मृतकों में 27 नाबालिग शामिल हैं। जी वन ब्रॉडकास्टर के अनुसार 165 लोग लापता और 967 लोग बिना आश्रय …
ब्राजीलिया। ब्राजील के रियो डी जेनेरो के उत्तर में स्थित शहर पेट्रोपोलिस में भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। ब्राजील के फॉरेंसिक मेडिसीन इंस्टीट्यूट के मुताबिक मृतकों में 27 नाबालिग शामिल हैं।
जी वन ब्रॉडकास्टर के अनुसार 165 लोग लापता और 967 लोग बिना आश्रय के हैं। कोहरे के कारण बचे हुए लोगों को खोजने में अड़चन आ रही है। मंगलवार को ब्राजील में भारी बारिश के बाद बाढ और भूस्खलन की घटनाएं हुई है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेअर बोल्सोनारो ने पोट्रोपोलिस के पीड़ितों की देखरेख का जिम्मा मंत्रियों को सौंपा था।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में अगले सप्ताह खत्म होंगी कोविड-19 की सभी पाबंदियां