CWG 2022 : कांस्य पदक जीतने पर भी पूजा गहलोत ने देश से मांगी माफी, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

CWG 2022 : कांस्य पदक जीतने पर भी पूजा गहलोत ने देश से मांगी माफी, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद रविवार को खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की। महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और देश से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत का पीएम मोदी ने  हौसला …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद रविवार को खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की। महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और देश से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत का पीएम मोदी ने  हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं…. चमकते रहें!’’

मैं हार गई, बहुत दुख है
पूजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं हार गई, इसका बहुत दुख है। मैं देशवासियों से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद थी कि मैं यहां राष्ट्रगान बजवाऊंगी, लेकिन हार गई। अभी तो ब्रॉन्ज मेडल ही मिला है। मैं अपनी गलतियों पर काम करूंगी।

पीएम मोदी ने पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की
पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उसने कभी हार नहीं मानने के रवैये की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया है। उसने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीता है, उसे बधाई। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवांवित करती रहेगी।’’

इन खिलाड़ियों को भी सराहा

कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान दीपक नेहरा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और प्रतिबद्धता दिखाई। मोदी ने कहा, ‘‘उन्हें उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’ मोदी ने महिला एकल पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भाविना पटेल को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार प्रदर्शन करने वाली भाविना ने हमें गर्व करने का एक और अवसर दिया है। उन्होंने पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता जो उनका पहला राष्ट्रमंडल पदक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को टेबल टेनिस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। मैं भाविना को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

मोदी ने पैरा टेबल टेबल में कांस्य पदक जीतने वाली सोनल पटेल के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रतिभा, जज्बे और तप का मेल हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। सोनल पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीतकर इसे सही साबित किया है। उन्हें बधाई।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि वह आने वाले समय में भी शानदार प्रदर्शन करती रहे।’’ खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट मुक्केबाज हैं जिन्होंने कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है।

मोदी ने कहा, ‘‘अद्भुत तकनीक और लचीलेपन की बदौलत इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्हें बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने मुक्केबाज रोहित टोकस को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘‘उनकी मेहनत और लगन ने शानदार परिणाम दिए हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें और भी सफलता मिलेगी।’’ प्रधानमंत्री ने देर रात एक ट्वीट कर पहलवान नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पहलवानों ने और गौरव हासिल किया। नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। उनका उल्लेखनीय आत्मविश्वास और उत्कृष्ट तकनीक देखने को मिली। उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।’’

ये भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 Day 10 : भारत के लिए आज दांव पर 45 मेडल, बॉक्सिंग के फाइनल में उतरेंगे अमित पंघाल

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक