CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते 61 मेडल, जानें किस पायदान पर रहा इंडिया का प्रदर्शन

CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते 61 मेडल, जानें किस पायदान पर रहा इंडिया का प्रदर्शन

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अबकी बार भारत ने इन कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किए, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारत ने चौथा स्थान हासिल किया। भारत के …

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अबकी बार भारत ने इन कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किए, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारत ने चौथा स्थान हासिल किया। भारत के नाम 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल रहे। मेडल टैली में 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने 57 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरा एवं कनाडा ने 26 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया। 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर रहा।

भारत के गोल्ड मेडलिस्ट

  • मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  • जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  • अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  • वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  • पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  • सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
  • बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  •  साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  • दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  • रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
  • विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
  •  नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
  • भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  • नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
  • अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  • एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
  • निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  • अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  • पीवी सिंधु- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  •  लक्ष्य सेन- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  •  सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  • अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

भारत के सिल्वर मेडलिस्ट

  • संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  • बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  • सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
  •  विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
  • मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
  • तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
  • मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
  • अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
  • प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
  • अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
  •  पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
  • अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
  • अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)
  • सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)
  • महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)
  •  भारतीय पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (हॉकी)

भारत के कांस्य पदक विजेताओं की लिस्ट

  • गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
  • विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
  • हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
  • लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
  • सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
  •  गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
  • तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
  • दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
  • मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
  • जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  • पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
  • पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
  •  मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  • दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
  • सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  • रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  •  भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
  • संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
  • अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
  • सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
  •  किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
  • गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
  •  जी. साथियान- ब्रॉन्ज मेडल (टेबल टेनिस)

ये भी पढ़ें : रंगारंग कार्यक्रम के साथ कॉमनवेल्थ का समापन, भांगड़े की थाप पर ‘अपाचे इंडियन’ ने बिखेरे रंग… यहां देखें शानदार तस्वीरें