संसद हमले के शहीदों को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संसद हमले के शहीदों को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की …

लखनऊ। संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन। आप सभी का बलिदान हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। सादर नमन!

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन परिसर में आतंकवादियों के कायराना हमले को नाकाम करने में सुरक्षा बल के दो और दिल्ली पुलिस के छह जवान शहीद हुए थे। इस हमले में संसद भवन परिसर में तैनात एक माली की भी गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सदन चलता रहता है और पीएम आते नहीं…

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भी धरने पर बैठ गए। उन्होनें कहा कि सदन के 12 विपक्षी सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग जारी रहेगी।  खड़गे बोले जो लोग धरने पर बैठे हैं आज भी हम उनका मुद्दा उठाएंगे। 10 बजे विपक्षी पार्टी के सभी नेता मिलेंगे और उसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे। राज्यसभा सांसदों का निलंबन वापस होना चाहिए।  खड़ने ने कहा कि सदन चलता रहता है और पीएम आते नहीं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन  छुट्टी वाले दिन करना चाहिए था।

पूरी खबर पड़नें के लिए यहां क्लिक करें- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सदन चलता रहता है और पीएम आते नहीं…