छत्तीसगढ़: CISF भर्ती परीक्षा धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: CISF भर्ती परीक्षा धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीआईएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर …

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीआईएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निवासी सत्यपाल सिंह (24) और नत्थीलाल (20) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को दुर्ग लाया गया।

इस महीने की 18 तारीख को जिले के उतई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सीआईएसएफ की आरक्षक जीडी-2021 की परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थियों के स्थान पर अन्य लोगों ने परीक्षा दी। बाद में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच में उंगलियों के निशान और फोटो में असमानता पाई गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सीआईएसएफ में भर्ती कराने के लिए कुछ अभ्यर्थियों से पांच-पांच लाख रुपये लिए थे।

इसे भी पढ़ें- दुर्ग: सीआईएसएफ की परीक्षा में धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार