छत्तीसगढ़ ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ द्वितीय, 11 निकायों को स्वच्छता पुरस्कार

छत्तीसगढ़ ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ द्वितीय, 11 निकायों को स्वच्छता पुरस्कार

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देश के सबसे साफ सुथरे राज्यों में अपने को शुमार करते हुए ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ का द्वितीय पुरस्कार हासिल किया है। राष्ट्रीय राजधानी के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये पुरस्कार प्रदान किये। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी …

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देश के सबसे साफ सुथरे राज्यों में अपने को शुमार करते हुए ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ का द्वितीय पुरस्कार हासिल किया है। राष्ट्रीय राजधानी के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये पुरस्कार प्रदान किये।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे। समारोह में छत्तीसगढ़ के 11 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं।

दुर्ग जिले का पाटन एक लाख से कम आबादी वाले साफ शहरों में देश मे दूसरे स्थान पर रहा। ईस्ट जोन में क्लीन सिटी का खिताब चिरमिरी, जशपुरनगर, खोंगापानी, विश्रामपुर को विभिन्न आबादी श्रेणियों में मिला है। ईस्ट जोन में 25- 50 हजार आबादी की श्रेणी में बलौदाबाजार को सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड दिया गया।

छत्तीसगढ़ में नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्यों से पूरे देश में स्वच्छता का डंका बजाया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है।

यह भी पढ़ेंं- किसान से सब्सिडी के बदले मांगी घूस, उद्यानिकी अधिकारी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आगामी 4 दिसंबर को सुनिश्चित
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश
Prayagraj News : सेवा मामलों में जनहित याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं
Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद CMO ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में की छापेमारी...लाइसेंस रद्द