सावधान: मोबाइल पर करते हैं काम, तो बिगड़ सकती है आंखों की सेहत, 20-20 का इस्तेमाल करें फार्मूला

लखनऊ। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में आज एक सीएमई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के अन्य जगहों से आये चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न बीमारियों को लेकर डॉक्टरों ने इलाज की नई तकनीकों पर जानकारियां भी साझा की। आईएमए लखनऊ के सचिव व …

लखनऊ। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में आज एक सीएमई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के अन्य जगहों से आये चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न बीमारियों को लेकर डॉक्टरों ने इलाज की नई तकनीकों पर जानकारियां भी साझा की।

आईएमए लखनऊ के सचिव व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय सक्सेना ने बताया कि मधुमेह एक ऐसी समस्या है,जो आंखों पर गहरा असर डालती है। इसलिए मधुमेह से सवाधान रहने की जरूरत है, साथ ही जीवनशैली को हमेशा बेहतर बनाये रखना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में मोबाइल का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। ऐसे में 20-20 का फार्मूला याद रखना चाहिए। 20 मिनट तक मोबाइल देखने के बाद 20 सेकेंड के लिए नजर हटा कर दूसरी तरफ देखना चाहिए और हो सके तो 20 फिट दूर देखने की कोशिश करनी चाहिए।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निरूपमा मिश्रा ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बीमारी आम होती जा रही है,इसी बीमारी को होने से रोका जा सकता है,इस बीमारी का बचाव और इलाज दोनों संभव होता है।

हालांकि कई बार महिलाओं को इस कैंसर के बारे में पता ही नहीं होता है, जिसका एक कारण सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी का ना होना बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने नि:संतान दम्पत्तियों की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि खराब जीवन शैली व अधिक उम्र में विवाह होना इस समस्या का एक कारण होता है। वहीं डॉ.राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मधुमेह व रक्तचाप एक ऐसी समस्या है,जो कई बीमारियों का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: आंखों की सेहत पर Gadgets न पड़ जाएं भारी, ऐसे करें Eye Care

ताजा समाचार

IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल