सीआईएसएफ में इस पद पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास छात्रों को मिलेगा मौका

लखनऊ। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में भर्ती के लिए अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के मुताबिक 1149 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए इंटरमीडिएट पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। शनिवार को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि चार मार्च निर्धारित की गयी …
लखनऊ। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में भर्ती के लिए अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के मुताबिक 1149 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए इंटरमीडिएट पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। शनिवार को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि चार मार्च निर्धारित की गयी है। इस भर्ती के प्रक्रिया के तहत सभी राज्यों से आवेदन लिए स्वीकार किए जायेंगे।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए, साथ ही अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर भी अधिसूचना को देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर लॉग इन करना होगा। आवेदन करने के बाद प्रारूप का प्रिंट भी लेना होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022
वेतन- 21,700-69,100 रुपये
शैक्षिक योग्यता
इस पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल पर के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।
किसी भी प्रलोभन में न फंसे युवा
सीआईएसएफ की ओर से युवाओं लिए जारी गाइडलाइन में आगाह किया गया है कि वह किसी भी कोचिंग सेंटर या फिर किसी साल्वर गिरोह के प्रलोभन में न फंसे भर्ती प्रक्रिया बेहद पारदर्शिता पूरी होगी, अभ्यर्थी आवेदन के बाद हर अपडेट पाने के लिए वेसबाइट चेक करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-टीईटी मामला: ठाणे में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार, इस मामले में अब तक 13 लोग हुए गिरफ्तार