रूसी सैनिकों की बर्बरता की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की टीम यूक्रेन भेजेगा ब्रिटेन

रूसी सैनिकों की बर्बरता की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की टीम यूक्रेन भेजेगा ब्रिटेन

लंदन। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका देश यूक्रेन में जारी संघर्ष में रूसी सैनिकों की बर्बरता की जांच में कीव की मदद करने के लिए युद्ध अपराध विशेषज्ञों की एक टीम तैनात करेगा। विशेषज्ञ टीम यूक्रेन सरकार की मदद करेगी ताकि वह साक्ष्य जुटा सके और युद्ध …

लंदन। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका देश यूक्रेन में जारी संघर्ष में रूसी सैनिकों की बर्बरता की जांच में कीव की मदद करने के लिए युद्ध अपराध विशेषज्ञों की एक टीम तैनात करेगा।

विशेषज्ञ टीम यूक्रेन सरकार की मदद करेगी ताकि वह साक्ष्य जुटा सके और युद्ध अपराधियों को अभियोजित कर सके। संघर्ष के दौरान होने वाली यौन हिंसा की घटनाओं की जांच करने वाले विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे। टीम मई की शुरूआत में पोलैंड पहुंचेगी और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, गैर सरकारी संगठनों, शरणार्थियों तथा यूक्रेन सरकार से मिलेगी।

ट्रस ने कहा, ‘‘रूस ने यूक्रेन में बर्बरता की है। यहां तक कि महिलाओं पर भी अत्याचार किये हैं। ब्रिटिश विशेषज्ञ सच्चाई को सामने लाने और (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन को इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहराने में मदद करेंगे। ’’ उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश पियोत्र होफमांस्की के साथ वार्ता के लिए शुक्रवार को हेग की यात्रा की थी।

ये भी पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी पर हमला