चिलचिलाती गर्मी में ले आएंं ये पंखा, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 15 घंटे से ज्यादा
गर्मी का मौसम आ चुका है और लोगों की हालत खस्ता कर रहा है तो अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के उपाय तलाश रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है। आज हम बताएंगे आपको आइए पंखे के बारे में जो बिना बिजली के भी कई घंटों तक आसानी से चलता है। …
गर्मी का मौसम आ चुका है और लोगों की हालत खस्ता कर रहा है तो अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के उपाय तलाश रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है। आज हम बताएंगे आपको आइए पंखे के बारे में जो बिना बिजली के भी कई घंटों तक आसानी से चलता है। सबसे पहला पंखा है Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan , इस पंखे में 3 ब्लेड हैं और यह वाइट कलर में आता है।
आप इसे दीवार पर लगा कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या टेबल पर रख कर, इसे आप अपने घर में किसी भी जगह लगा सकते हैं। इस पंखे को कनेक्ट करने के लिए आपको साथ में USB एवं AC DC मोड्स प्राप्त होते हैं। यह पंखा फूल चार्ज होने पर आसानी से फुल स्पीड में 3.5 घंटे तक चलेगा और मीडियम रफ्तार में 5.5 घंटे और कम स्पीड में लगभग 9 घंटे । यह पंखा आपको अमेजन पर 3299 में मिल जायेगा
अगर आपका बजट कम है तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं, हम आपको बताएंगे बजाज के ऐसे पंखे के बारे में जिसकी डिजाइन भी बेहतरीन है और एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 4 घंटे तक बिना किसी आराम से चलती है। इसके साथ एक क्लिप भी मिलती है जो इसे इस्तेमाल करने में सुविधाजनक बनाती है और छोटे साइज के कारण यह कही भी आराम से फीट हो जाता है । यह पंखा भी अमेजन पर लगभग 1100 में उपलब्ध है।
अगर आप अपने टेबल के लिए पंखा तलाश रहे हैं तो Smartdevil Portable Table Fan को ख़रीद सकते हैं। यह भी काफी बेहतरीन पंखा है जिसमें 3000 एमएएच की काफी पावरफुल बैटरी है । फूल चार्ज पर यह पंखा 14 से 15 घंटे आराम से चलता है। इसे भी आप 2000 रूपए में अमेजन से खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल वाली बाइक में लगवाएं इलेक्ट्रिक किट, एक बार चार्ज करने पर जाएगी 150Km