बरेली-लखनऊ उड़ान पर ब्रेक, वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी बंद

बरेली-लखनऊ उड़ान पर ब्रेक, वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी बंद

बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ उड़ान पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पहले 6 फिर 9 अगस्त से उड़ान शुरू होनी थी। इस तारीख के लिए एलाइंस एयर ने अपनी वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन साेमवार शाम से वेबसाइट पर 9 अगस्त की टिकट बुकिंग बंद कर दी गई। उड़ान …

बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ उड़ान पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पहले 6 फिर 9 अगस्त से उड़ान शुरू होनी थी। इस तारीख के लिए एलाइंस एयर ने अपनी वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन साेमवार शाम से वेबसाइट पर 9 अगस्त की टिकट बुकिंग बंद कर दी गई। उड़ान का शेड्यूल भी हटा दिया गया। अब वेबसाइट पर ”नो एक्टिव शेड्यूल फ्रॉम बरेली टू लखनऊ” लिखकर आ रहा है।

यदि उड़ान 11 अगस्त से या इससे अगली तारीख में शुरू होनी होती तो शेड्यूल निष्क्रिय नहीं किया जाता। इससे यह माना जा रहा है कि फ्लाइट शुरू करने के शेड्यूल में एलाइंस एयर ने कोई बदलाव किया है, लेकिन उस बदलाव को सार्वजनिक नहीं किया है। बरेली-लखनऊ उड़ान का प्रोमो भी कंपनी ने अपने ट्विटर पर नहीं चलाया है।

इस उड़ान को रोककर एलाइंस एयर ने लखनऊ-देहरादून उड़ान को अहमियत दी है। 10 अगस्त से यह उड़ान शुरू है। सोमवार सुबह से कंपनी के अधिकृत ट्विटर पर लखनऊ-देहरादून उड़ान का प्रोमो भी दिखाया जा रहा है। इससे कंपनी ने साफ संकेत दिए हैं कि अभी बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू हाेने में समय है।

बरेली व आसपास के लोगों को लगा झटका
एलाइंस एयर की वेबसाइट पर बरेली टू लखनऊ उड़ान सर्च करने पर उड़ान के संबंध में आगामी तारीख के बारे में कोई जानकारी भी शो नहीं हो रही है। बिना किसी कारण उड़ान शुरू करने पर हो रहे विलंब से बरेली के साथ आसपास के लोगों को बड़ा झटका लगा है। लोग बरेली-लखनऊ उड़ान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उड़ान कब शुरू होगी, अभी यह कहना मुश्किल है।

बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू होने के संबंध में सोमवार शाम तक एलाइंस एयर की ओर से कोई पत्र नहीं आया है। पहले 9 या 11 को उड़ान शुरू होने की चर्चा थीआरएस कनोज, निदेशक बरेली एयरपोर्ट।

बरेली-लखनऊ उड़ान का यह शेड्यूल हुआ था जारी
बरेली-लखनऊ फ्लाइट के पहले जारी शेड्यूल के अनुसार बरेली से 2.10 बजे उड़ान भरकर 3.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचनी थी। उसके बाद करीब 30 मिनट रुकने के बाद दोपहर बाद 3.40 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 4.40 बजे बरेली पहुंचनी थी। इसके बाद बरेली से 5.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होनी थी। इसका किराया 1988 रुपये तय हुआ। एलाइंस एयर की वेबसाइट पर भी फ्लाइट के आने-जाने का शेड्यूल प्रदर्शित हो रहा था जो अब नहीं दिख रहा।

यह है लखनऊ-देहरादून फ्लाइट का शेड्यूल
लखनऊ-देहरादून उड़ान के शेड्यूल के अनुसार देहरादून से एलाइंस एयर का 72 सीटर एटीआर दोपहर 2 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेगा और लखनऊ से 4.10 बजे उड़कर 5.40 बजे देहरादून पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। यह फ्लाइट साेमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। इस फ्लाइट का किराया 5663 रुपये निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऑनर किलिंग में पिता-पुत्र समेत तीन को उम्रकैद, प्रेम संबंध के चलते की थी हत्या