डेट पर नहीं आया बॉयफ्रेंड तो गर्लफ्रेंड ने कर दिया ये बड़ा कांड

मिशिगन। यह मामला अमेरिका के राज्य मिशिगन में रहने वाली क्यूशोंटे शॉर्ट नाम की महिला का है, जिसने रिचर्ड जॉर्डन नामक व्यक्ति पर इसलिए 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) का मुकदमा कर दिया क्योंकि वह डेट पर उससे मिलने नहीं आया। यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। शॉर्ट ने जॉर्डन पर मुकदमे का कारण …
मिशिगन। यह मामला अमेरिका के राज्य मिशिगन में रहने वाली क्यूशोंटे शॉर्ट नाम की महिला का है, जिसने रिचर्ड जॉर्डन नामक व्यक्ति पर इसलिए 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) का मुकदमा कर दिया क्योंकि वह डेट पर उससे मिलने नहीं आया। यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
शॉर्ट ने जॉर्डन पर मुकदमे का कारण बताते हुए कहा, “उसने जानबूझकर मुझे भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है क्योंकि वह उस डेट पर नहीं आया, जिसकी मैंने योजना बनाई थी।”अदालती कार्यवाही के दौरान शॉर्ट ने जज पर चिल्लाना शुरू कर दिया और यहां तक कि उनके सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद जॉर्डन ने कहा कि यह मामला जज के लिए ‘समय की बर्बादी’ है।
जॉर्डन ने कहा, “शॉर्ट और मेरे बीच कुछ भी नहीं था। हमने सिर्फ एक डेट प्लान की थी, जिस पर न जाने के कारण मुझ पर 10,000 डॉलर का मुकदमा चलाया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह आपके समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है।”जज ने जवाब दिया, “अगर आपको लगता है कि इसे खारिज कर देना चाहिए तो आपको उचित प्रस्ताव दायर करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको एक प्रस्ताव दायर करना होगा।”
हालांकि अभी तक इस मामले की कार्यवाही पूरी नहीं हुई है और जज हरमन मरेबल जूनियर ने इस मामले को सर्किट कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अमेरिका में जिला कोर्ट से बड़े कोर्ट को सर्किट कोर्ट कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- Hong Kong: दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा का 35 साल की उम्र में निधन