सड़क हादसा: बस की चपेट में आई बाइक, मां-बेटे की मौत

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया थाना क्षेत्र में आज बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। थाना प्रभारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर जिले के उज्जैन-कोटा अंतरराज्यीय मार्ग पर स्थित पिपरिया गांव के पास एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। …
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया थाना क्षेत्र में आज बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। थाना प्रभारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर जिले के उज्जैन-कोटा अंतरराज्यीय मार्ग पर स्थित पिपरिया गांव के पास एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में जिले के ढाबला दूधा गांव के निवासी मोटरसायकल सवार कंचन बाई (55) और उसकं बेटे प्रभु (27) की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में जवान की मौत , दो घायल