बिजनौर: गोली मारकर चालक से लूटी कार, बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर: गोली मारकर चालक से लूटी कार, बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। रविवार देर शाम कार बुक कर बदमाश हरिद्वार से दिल्ली के लिए चल दिया। सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को नगीना थाना क्षेत्र में गोली मारकर कार लूट ली और उसे रोड किनारे फेंक दिया। लूट को अंजाम देकर भागे बदमाश को कार समेत पुलिस ने 12 घंटे में ही किच्छा-रुद्रपुर …

बिजनौर, अमृत विचार। रविवार देर शाम कार बुक कर बदमाश हरिद्वार से दिल्ली के लिए चल दिया। सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को नगीना थाना क्षेत्र में गोली मारकर कार लूट ली और उसे रोड किनारे फेंक दिया। लूट को अंजाम देकर भागे बदमाश को कार समेत पुलिस ने 12 घंटे में ही किच्छा-रुद्रपुर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रामनारायण गुप्ता पुत्र मनोहर लाल गुप्ता निवासी स्वामी नगर शिकोहाबाद की अर्टिगा कार एक व्यक्ति ने हरिद्वार से दिल्ली के लिए बुक की थी। कांवड़ यात्रा के चलते कार बिजनौर से होकर दिल्ली जानी थी। कार जैसे ही रविवार देर शाम नगीना थाना क्षेत्र में पहुंची तो गांगन नदी पार करते ही जीतपुर पाडली क्षेत्र में कार बुक बैठे बदमाश ने चालक को गोली मार दी। वह चालक को फेंककर कार सहित मौके से फरार हो गया।

उस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही सोमवार सुबह आरोपी को उत्तराखंड पुलिस की मदद से किच्छा-रुद्रपुर चौकी के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शुभदीप पुत्र सुमित्र निवासी ग्राम गायरामपुर जनपद शाहजहांपुर के पास से लूटी गई अर्टिगा कार व उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस व दो खोखे कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नगीना प्रिंस शर्मा, उपनिरीक्षक मीर हसन, कमल किशोर, कांस्टेबल प्रमोद, सतनाम, खुशीराम, चालक कांस्टेबल सतेंद्र कुमार व पुलिस टीम रूद्रपुर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: मकान की छत गिरने से परिवार के चार सदस्य मलबे में दबे, बच्चे की मौत

ताजा समाचार

व्यापारी अपना चुनाव समझ कर करें मतदान, बहराइच में बोलीं लखनऊ की पूर्व मेयर
Kanpur: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- बसपा मात्र वोट कटवा पार्टी...BJP ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर बुरे दिन में पहुंचाया
Kannauj Fire: यूनियन बैंक में लगी आग...लाखों का नुकसान, तीन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
जौनपुर के प्रो. राजीव श्रीवास्तव बने IIIT रांची के निदेशक, जिले में खुशी की लहर
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट?
Chitrakoot में BJP में आने की खुशी में गजब बोले गए नेताजी, अड़ोसी पड़ोसी की चिंता... न करें, सुनकर हंस पड़े लोग