बिजनौर: मकान की छत गिरने से परिवार के चार सदस्य मलबे में दबे, बच्चे की मौत

बिजनौर: मकान की छत गिरने से परिवार के चार सदस्य मलबे में दबे, बच्चे की मौत

बिजनौर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे चार लोग दब गए। जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक आठ वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस …

बिजनौर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे चार लोग दब गए। जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक आठ वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह घटना सोमवार को गांव सिरधनी में घटी। यहां के इकरार अपनी पत्नी सन्नो, बड़ा बेटा सैफ और छोटा बेटा कैफ के साथ रहते हैं। सोमवार को पूरा परिवार घर में बैठा था, तभी अचानक उनके घर की छत भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में चारों सदस्य दब गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने चारों को मलबे से बाहर निकालाकर जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सको ने आठ वर्षीय कैफ को मृत घोषित कर दिया। इकरार उसकी पत्नी सन्नो व दूसरा बेटा सैफ गंभीर रूप से घायल हैं तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: दो माह की बछिया को उठा ले गया गुलदार, दो होमगार्ड समेत चार घायल