Bigg Boss 16: साजिद खान के समर्थन में उतरीं पायल रोहतोगी, मंदाना करीमी पर कसीं कटाक्ष

Bigg Boss 16: साजिद खान के समर्थन में उतरीं पायल रोहतोगी, मंदाना करीमी पर कसीं कटाक्ष

मुंबई। डायरेक्टर साजिद खान बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट घर में मौजद हैं। बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट साजिद का आना कई अभिनेत्रियों को बुरा लगा और अपने स्तर पर वे सब इस बात पर नाराजगी भी जताई हैं। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी मी टू आरापी समर्थन में उतर आई …

मुंबई। डायरेक्टर साजिद खान बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट घर में मौजद हैं। बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट साजिद का आना कई अभिनेत्रियों को बुरा लगा और अपने स्तर पर वे सब इस बात पर नाराजगी भी जताई हैं। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी मी टू आरापी समर्थन में उतर आई हैं।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: शनिवार का शानदार एपिसोड, रश्मिका की एंट्री से बढ़ा घर का ग्लैमर

2018 में चले मूवमेंट में लगा था आरोप
साल 2018 में मी टू मूवमेंट काफी जोरों पर था। इस दौरान निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगे। एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने भी आरोप लगाए थे। हाल ही में उन्होंने साजिद के बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने पर नाराजगी जताई। यहां तक कि उन्होंने बॉलीवुड से सन्यास तक लेने का फैसला ले लिया।

साजिद के समर्थन में पायल
बिग बॉस 16 में साजिद के कंटेस्टेंट बनने पर बवाल मचा हुआ। जहां कुछ अभिनेत्रियों ने इस पर नाराजगी जताई तो कुछ अभिनेत्रियां साजिद के समर्थन में उतर आईं। इसमें टीवी अभिनेत्री पायल रहतोगी भी हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर लंबी नोट लिखकर साजिद का सपोर्ट किया है। लिखा है कि साजिद ने 6 महिलाओं के साथ गलत काम किया है जैसा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से बताया है। सभी उन्हें फटकार लगा रहे हैं और उनके कार्यों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। वहीं उन्होंने ये भी लिखा कि तब महात्मा गांधी के मूल्यों से हत्यारों को भी सुधार का अधिकार दिया गया तो यहां साजिद को क्यों नहीं। साजिद को भी जीने का अधिकार है। उन्हें भा पैसे कमाने का अधिकार है। उनके पास पश्चाताप करने का अधिकार है।

शहनाज का भी समर्थन
बिग बाॅस 14 की फेमस कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। पायल रोहतोगी से पहले शहनाज साजिद का समर्थन कर चुकी हैं। वहीं पायल ने मंदाना करीमी को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग विरोध करते हैं वे बॉलीवुड छाड़ने की बात नहीं करते।

ये भी पढ़ें:-रितेश और काजल की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘प्रजातंत्र’ में करेंगे राजनीति

 

ताजा समाचार

IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए