बस्ती: सपा विधायक ने ब्लॉक प्रमुख को बनाया बंधक, पुलिस ने छापा मारकर कराया मुक्त

बस्ती। जिले के सदर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के घर पर कथित रूप से बधंक बनाये गये ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि 18 मार्च को ओम प्रकाश ने कलवारी थाने में तहरीर देकर …

बस्ती। जिले के सदर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के घर पर कथित रूप से बधंक बनाये गये ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि 18 मार्च को ओम प्रकाश ने कलवारी थाने में तहरीर देकर कहा था कि उनके जीजा रामकुमार (ब्लॉक प्रमुख) विकास खण्ड बहादुरपुर को 23 अक्टूबर 2021 को महेन्द्र नाथ यादव अपने साथ ले गये थे और अपने आवास पर बन्दी बना कर रखा है।

इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने महेन्द्रनाथ यादव के घर से रामकुमार को सकुशल मुक्त करा कर उनके परिवार वालो को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बंधक बनाने के सम्बंध मे कुछ ऑडियो भी पुलिस को मिली है आगे की कार्यवाही शीघ्र किया जायेगा। गौरतलब है कि बंधक बनाये गये ब्लॉक प्रमुख ने अपने साले को 17 मार्च को फोन काल करके बधंक होने की जानकारी दी थी।

पढ़ें- Cricketers Holi: होली के रंग में रंगे खिलाड़ी, जमकर उड़ाया गुलाल, देखें तस्वीरें