बरेली: सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

बरेली: सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। सूदखोर के बार-बार घर पर आकर परेशान करने से महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना सुभाषनगर के मोहल्ला रविंद्र नगर निवासी अमित कुमार ने बताया उसके बेटे का जन्म …

बरेली, अमृत विचार। सूदखोर के बार-बार घर पर आकर परेशान करने से महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना सुभाषनगर के मोहल्ला रविंद्र नगर निवासी अमित कुमार ने बताया उसके बेटे का जन्म हुआ था।

ये भी पढ़ें- बरेली: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, बरेली के तीन श्रृद्धालुओं की मौत

उस दौरान सूदखोर से एक लाख अस्सी हजार रुपए उधार लिए थे। उसके बाद धीरे-धीरे करके एक लाख 60 हजार रुपए सूदखोर को वापस कर दिए थे। सूदखोर के 20 हजार रुपये रह गए थे। उसको लेकर सूदखोर बार-बार घर पर रुपए मांगने आता था और धमकाता था। जिससे उसकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव ने परेशान हो कर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहनाई बारातघर हत्याकांड में पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

ताजा समाचार