बरेली: किसानों से धान खरीद में नहीं चलेगी आनाकानी, आरएफसी ने केंद्र प्रभारियों को किया सचेत
बरेली, अमृत विचार। किसानों से धान खरीद में किसी भी प्रकार की आनाकानी न की जाए। किसी किसान को धान बेचने में समस्या आ रही तो उसका निस्तारण क्रय केंद्र पर ही किया जाए। क्रय नीति के विपरीत कार्य करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र पर नियुक्त ठेकेदार या उसके …
बरेली, अमृत विचार। किसानों से धान खरीद में किसी भी प्रकार की आनाकानी न की जाए। किसी किसान को धान बेचने में समस्या आ रही तो उसका निस्तारण क्रय केंद्र पर ही किया जाए। क्रय नीति के विपरीत कार्य करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र पर नियुक्त ठेकेदार या उसके द्वारा नामित प्रतिनिधि के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति केंद्र पर नहीं रहेगा। यह बात आरएफसी जोगिंदर सिंह ने कही। धान खरीद शुरू होने के पहले वे बुधवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारियों व केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
धान बेचने वाले सभी किसानों को वेटिंग रजिस्टर में हर हाल में अंकित कर उन्हें टोकन पर्ची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर फ्लैक्स बैनर के साथ आरएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर अलग बैनर पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि किसान धान खरीद से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकें और शिकायतों का त्वरित निस्तारण संभव हो सके। मंडल की सभी मंडियों में खाद्य विभाग के एएमओ नोडल अधिकारी होंगे। प्रतिदिन सुबह-शाम मंडी में स्थापित केंद्रों का निरीक्षण करना होगा। आरएफसी कार्यालय के कंट्रोल रूम को दैनिक रिपोर्ट भेजनी होगी।
ये भी पढ़ें – बरेली: मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ 27 विद्यार्थियों का चयन