बरेली: मोहल्ले में जलभराव, रिश्तेदारों ने बंद किया आना

बरेली: मोहल्ले में जलभराव, रिश्तेदारों ने बंद किया आना

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की लापरवाही से वार्ड 27 के बंडिया गांव में सड़क निर्माण न होने से पिछले 1 साल से जलभराव की समस्या है। गली में नालियों का गंदा पानी भरा होने से रिश्तेदारों ने भी आना बंद कर दिया है। कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने अभी तक …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की लापरवाही से वार्ड 27 के बंडिया गांव में सड़क निर्माण न होने से पिछले 1 साल से जलभराव की समस्या है। गली में नालियों का गंदा पानी भरा होने से रिश्तेदारों ने भी आना बंद कर दिया है। कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने अभी तक किसी कर्मचारी को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने की सुध नहीं ली है। लगातार जलभराव की समस्या से क्षेत्र में मच्छरों के आतंक से भी लोग परेशान हैं। वहीं लगातार डेंगू और मलेरिया के प्रकोप के बाद भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बंडिया गांव में पिछले एक साल से एक मोहल्ले के लोग गलियों में भरे रहने वाले नाली व नालों के गंदे जल भराव के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो हालत इतनी ज्यादा बदतर हो जाती है कि नाले व नालियों का गंदा पानी घरों के भीतर तक घुस जाता है। उनका कहना है कि नाते रिश्तेदारों तक के फोन आते हैं कि तुम्हारे घर आना तो चाहते हैं लेकिन पहले यह बताओ कि गली में भरा गंदा पानी अभी है कि नहीं।

वहीं नहाने-धोने के बाद मंदिर और मस्जिद में जाने के लिए गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। इससे कपड़े भी खराब हो जाते हैं। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मौके की स्थिति दिखवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

नाले पर अतिक्रमण से हो रहा जलभराव
मथुरापुर से बंडिया को जाने वाली मुख्य सड़क पर एक नाले का निर्माण कराया गया है। जिसमें पूरे गांव का पानी बाहर जाता है। मगर जिस मोहल्ले में एक साल से जलभराव की समस्या है, उसमें गली के घरों से आने वाला पानी नाले में न जाकर वापस लौट आता है। इससे गली में जलभराव हो गया है। क्षेत्र में मुख्य सड़क पर बने नाले में बहुत से लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे पानी आगे नहीं जा पा रहा है।

पानी जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा
जलभराव के बाद अब संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों से लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं। वहीं जल भराव होने के कारण मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। मोहल्ले में समय रहते मच्छरों को मारने के लिए फगिंग नहीं कराई गई तो लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा खड़ा हो जाएगा। जबकि मौजूदा समय में जिले में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ा हुआ है।