बरेली: IMA चुनाव को लेकर डॉक्टरों में दिखा वोटिंग का जुनून, पहली बार 656 वोट पड़े

बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बरेली इकाई के वर्ष 2023-24 के चुनाव के लिए रविवार सुबह से आईएमए भवन में हलचल शुरू हो गई। आईएमए में चुनाव के महापर्व पर अध्यक्ष समेत अन्य पदों के उम्मीदवारों के पक्ष में सुबह 8:00 बजे से वाेटरों ने वोट डालना आरंभ किया। सबसे पहले वोट बरेली …
बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बरेली इकाई के वर्ष 2023-24 के चुनाव के लिए रविवार सुबह से आईएमए भवन में हलचल शुरू हो गई। आईएमए में चुनाव के महापर्व पर अध्यक्ष समेत अन्य पदों के उम्मीदवारों के पक्ष में सुबह 8:00 बजे से वाेटरों ने वोट डालना आरंभ किया। सबसे पहले वोट बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने डाला।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. शालिनी माहेश्वरी ने वोटिंग की। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डा. अशोक कुमार अग्रवाल, उप कुलाधिपति डा. लता अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डा. किरण अग्रवाल के साथ ही वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. अतुल अग्रवाल, डा. एके चौहान समेत अन्य डाक्टरों ने वोट डालना शुरू किया।
अध्यक्ष पद के लिए शुरु से ही डा. राजीव गोयल और डा. डीपी गंगवार में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शाम 5 बजे तक 810 वोटरों में से 656 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले वर्ष हुए चुनाव में वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष पद के लिए डा. विनोद पागरानी को चुना गया था। इस चुनाव के बाद वह भी अपने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
ये हुए निर्विरोध निर्वाचित
डा. विमल भारद्वाज ने बताया कि सचिव पद के लिए डा. गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष के लिए डा. सचिन अग्रवाल, मेंबर हास्पिटल एडवाइजरी समिति के लिए डा. रतन पाल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। इसी के साथ स्टेट कौंसिल सदस्य की 17 सीटों के लिए नामांकन वापसी के बाद सात उम्मीदवारों का चयन हुआ है। ऐसे में अब इस पद के लिए भी चुनाव से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
टूटा मतदान का रिकॉर्ड, गुटबाजी को किया धड़ाम
बीते कई सालों से आईएमए चुनाव में उसी उम्मीदवार के सिर जीत का सेहरा सजता आया है जिसको एक गुट का साथ मिलता रहा। दो गुटों के अलग-अलग उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी। चुनाव कमेटी के चेयरमैन डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि रविवार को आईएमए चुनाव में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। पिछले साल जहां बीते सालों की तुलना में 618 वोट पड़े थे लेकिन रविवार को यह रिकॉर्ड भी टूट गया और सबसे अधिक कुल 656 सदस्यों ने मतदान किया। जो कि अब तक सबसे अधिक वोटिंग रही। नामांकन से पूर्व ही कुछ मुख्य पद के लिए प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब वोटरों ने चुनाव में अपनी रुचि दिखाई है तो गुटबाजी भी धड़ाम होती नजर आई।

पहले मुंह मीठा करो, फिर हमें वोट दो
चुनाव में अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने सुबह से ही आईएमए भवन में वोटरों को रिझाने के लिए अपना स्थान ले लिया। डॉ. डीपी गंगवार हाथ में टॉफियों का डिब्बा लिए प्रवेश द्वार पर ही खड़े रहे। हर सदस्य को हाथ में टॉफी पकड़ा कर दबी आवाज में दो टूक बस इतना ही बोल रहे थे कि पहले मुंह मीठा करो फिर हमें वोट दो। वहीं डा. राजीव गोयल ने चुनाव हाल में नीचे वाले भवन में अपना ठिकाना बनाया। हर सदस्य का आदर सत्कार करते नजर आए।

पहले किया वोट फिर लगाए ठहाके
सुबह 8 बजे से ही वोटिंग करने वाले सदस्यों के आने का क्रम शुरू हो गया। सभी ने एक-एक करके वोट करने के बाद अन्य साथियों के साथ चुनावी चर्चा करना शुरू कर दिया। हर कोई अपने अनुभव के आधार पर चुनावी जीत का कयास लगा रहा था। वहीं बीच-बीच में ठहाकों की आवाज चुनावी माहौल को चार चांद लगा रही थी।

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
चुनाव के दौरान परिसर को सजाया गया था। वहीं सदस्यों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। अधिकांश सदस्यों ने वोट करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर अन्य महिला मित्र डॉक्टरों के साथ सेल्फी ली। वहीं पास ही लगे बोर्ड पर संदेश भी लिखे। चुनाव कमेटी के चेयरमैन डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने भी सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: IMA चुनाव में डॉ. राजीव गोयल ने 198 वोटों से डॉ. डीपी गंगवार को दी शिकस्त, उपाध्यक्ष बनीं डॉ. लतिका अग्रवाल