बरेली: निरीक्षण के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ यूटा ने खोला मोर्चा, बोले उच्च स्तर पर होगी शिकायत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में फैसला हुआ कि स्कूलों में निरीक्षण के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा। यूटा का कहना था कि वसूली करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ वह उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे। …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में फैसला हुआ कि स्कूलों में निरीक्षण के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा। यूटा का कहना था कि वसूली करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ वह उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे। बैठक के बाद यूटा की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों पर निरक्षण के नाम पर सिर्फ वसूली का आरोप लगाया गया। इस पर जिला अध्यक्ष भानू प्रताप ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में छोटे से लेकर बड़े अधिकांश अधिकारी निरीक्षण के समय अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते है। जो शिष्टाचार के खिलाफ है। भानु प्रताप का कहना है कि निरीक्षण के समय शिक्षकों के साथ तू तड़ाक या अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा तो यूटा उच्च स्तर पर शिकायत करने से पीछे नही हटेगा।
जरूरत पड़ी तो अभद्र भाषा का भी जबाव दिया जाएगा
यूटा के पदाधिकारियों का कहना था कि निरीक्षण के समय जो भी अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। यदि अब भी उनका वही रवैया रहा तो अब यूटा के पदाधिकारी भी उनकी भाषा में ही उन्हें जबाव देंगे। इसी के साथ यूटा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक नवाबगंज से नूर अफसा नूरी को संयोजक दमखोदा में पुष्पेंद्र गंगवार को संयोजक एवं प्राची सक्सेना को सह संयोजक मीरगंज में सत्यवीर पाल पाल को संयोजक मोहम्मद शादाब एवं सुनील गंगवार को सह संयोजक शेरगढ़ में संतोष कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी दी।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
यूटा की मासिक बैठक में यूटा के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, जिला महिला उपाध्यक्ष राखी गंगवार, संगठन मंत्री जितेंद्र पाल, राजेश कुमार सिंह, रवि कुमार, हेमंत कुमार, हेमंत कुशवाहा, अंकित कुमार, विवेक कुमार, पवन दिवाकर, सुरेंद्र पाल सिंह, अरविंद कुमार, अमर पाल गौतम, अरविंद चौधरी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका गौतम, संध्या गौतम, डॉक्टर मोहन स्वरूप गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें…