बरेली: एमएलसी चुनाव के लिए संजय कम्यूनिटी हॉल में हुई ट्रेनिंग, 7 अनुपस्थित
बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर मतदान की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में कुल 104 कर्मियों को शामिल होना था। मगर इसमें सात लोग अनुपस्थित हो गए। जिन्हें 6 अप्रैल को दोबारा से ट्रेनिंग में शामिल होने …
बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर मतदान की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में कुल 104 कर्मियों को शामिल होना था। मगर इसमें सात लोग अनुपस्थित हो गए। जिन्हें 6 अप्रैल को दोबारा से ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसा नहीं करने पर उन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।
मतदान की बारीकियों को समझाया
ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की बारीकियों से कर्मचारियों को रूबरू कराया। साथ ही यह भी बताया कि बैलेट पेपर पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ मुहर भी लगी होगी। ट्रेनिंग के दौरान रामपुर से आठ पीठासीन अधिकारी और 8 मतदान अधिकारी प्रथम भी शमिल हुए। ट्रेनिंग में सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर और बीएसए प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उपस्थिति और अनुपस्थिति आंकड़ों में
कार्मिक का पदनाम कुल उपस्थित अनुपस्थित
पीठासीन अधिकारी 26 23 03
मतदान अधिकारी प्रथम 26 24 02
मतदान अधिकारी द्वितीय 26 26 00
मतदान अधिकारी तृतीय 26 24 02
कुल योग 104 97 07
ये भी पढ़ें-
बरेली: इज्जतनगर में गौकशी करने वाले इनामी समेत चार और गिरफ्तार, पहले भी करीब 36 आरोपी जा चुके है जेल