बरेली: समय कम बचा, हर कार्यकर्ता चुनाव में जुट जाए

बरेली: समय कम बचा, हर कार्यकर्ता चुनाव में जुट जाए

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को बदायूं रोड स्थित एक रिसॉर्ट हाल में बैठक की। ब्लॉक बिथरी चैनपुर, आलमपुर जाफराबाद, क्यारा, नगर पंचायत बिशारतगंज, नगर पंचायत ठिरिया क्षेत्र के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि हमें वे लोग भी वोट …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को बदायूं रोड स्थित एक रिसॉर्ट हाल में बैठक की। ब्लॉक बिथरी चैनपुर, आलमपुर जाफराबाद, क्यारा, नगर पंचायत बिशारतगंज, नगर पंचायत ठिरिया क्षेत्र के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि हमें वे लोग भी वोट दे रहे हैं जिसने आज तक कभी भाजपा को वोट नहीं दिया। कुंवर महाराज सिंह बहुत खुश किस्मत वाले हैं। भाजपा के पास सबसे ज्यादा सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, कार्यकर्ता हैं। उन्होंने प्रत्याशी महाराज सिंह को जिताने का आह्वान किया। इस दौरान कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि चुनाव में उनकी जीत नहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत होगी।

मैं अपने वादे पर खरा उतरूंगा। विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल ने कहा कि अब हमारे पास समय कम बचा है, हम सब लोगों को चुनाव में लग जाना है। संचालन संतोष शर्मा व शिवप्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू, अमृतदास खाकी महाराज, सुभाष पटेल, रविन्द्र सिंह राठौर, पूरन लाल लोधी, प्रशांत पटेल, एड हरेंद्र पटेल, वेदप्रकाश यादव, अरविन्द चौहान, सूरज पाल मौर्य, शिव प्रताप सिंह, विपुल पटेल एड, अरविंद गौतम, अमिताभ सिंह, पीयूष वर्मा, अर्जुन पटेल, नेमचंद्र मौर्य, सिद्ध राज सिंह, दुर्विजय सिंह, राजू उपाध्याय, अर्जुन कश्यप, अनिल राणा, आरेंद्र मिश्रा, सचिन माथुर, पंकज पटेल, घनश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एमएलसी चुनाव के लिए संजय कम्यूनिटी हॉल में हुई ट्रेनिंग, 7 अनुपस्थित

ताजा समाचार

Bareilly: 62 साल के प्रेमी की 20 साल पुरानी गर्ल फ्रेंड निकली कातिल, दूसरे बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी हत्या
मुरादाबाद : दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत...बहन को कॉलेज में छोड़कर वापस घर लौट रहा था
Kanpur: बाजार में बढ़ती चोरियों और जलभराव से त्रस्त आ चुके कारोबारी; बोले- न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की तर्ज पर बसाएं कबाड़ी मार्केट
Chahal and Dhanashree Divorce : क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ले रहे हैं तलाक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
IND vs AUS 5th Test : प्रसिद्ध कृष्णा बोले-पिच से असमान्य उछाल से हमारे लिए मैच में बने रहने का मौका होगा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवानों की मौत...3 घायल