बरेली: घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवर समेत बच्चे की गुल्लक भी उड़ा ले गए

बरेली, अमृत विचार। चोरों ने बंद मकान का निशाना बनाते हुए वहां से नकदी और सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही चोर बच्चों की गुल्लक भी चुरा कर ले गए। सुभाषनगर के बीडीए कॉलोनी निवासी सुधीर मैसी ने बताया कि वह 21 जुलाई की रात बेटी के घर देहरादून गए …
बरेली, अमृत विचार। चोरों ने बंद मकान का निशाना बनाते हुए वहां से नकदी और सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही चोर बच्चों की गुल्लक भी चुरा कर ले गए। सुभाषनगर के बीडीए कॉलोनी निवासी सुधीर मैसी ने बताया कि वह 21 जुलाई की रात बेटी के घर देहरादून गए हुए थे।
उसी रात चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर घर में रखें 36000 रुपये, सोने की अंगूठी, सोने का गुच्छा और बच्चों की गुल्लक चोरी कर ली। उन्होंने सुभाषनगर पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- विश्व स्तनपान सप्ताह पर बरेली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रथम ने किया ई- संगोष्ठी का आयोजन