बरेली: कुतुबखाना पुल के विरोध में दूसरे दिन भी बाजार रहा बंद, प्रशासन ने मार्ग किया वनवे, सुबह से लेकर शाम तक पसरा संन्नाटा

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के विरोध में दूसरे दिन भी व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। जिन लोगों ने दुकानों को खोला उन्हें बंद करा दिया। वहीं पुल बनाने का काम जारी रहा। मार्केट में पूरी तरफ संन्नटा छाया रहा। केवल एक दो फड़ ही लगे नजर आए। लंबे …

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के विरोध में दूसरे दिन भी व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। जिन लोगों ने दुकानों को खोला उन्हें बंद करा दिया। वहीं पुल बनाने का काम जारी रहा। मार्केट में पूरी तरफ संन्नटा छाया रहा। केवल एक दो फड़ ही लगे नजर आए। लंबे समय से पुल बनने की अटकलों के बाद अब कुतुबखाना पुल का निर्माण शुरू हो गया है। पहले दिन से ही पुल के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए थे। दूसरे दिन भी व्यापारियों का विरोध जारी रहा। सुबह से ही व्यापारी दुकानें बंद कराते नजर आए। दूसरे दिन विरोध के बाद भी पुल निर्माण का कार्य जारी रहा।

हालांकि इस दौरान व्यापारी एकत्र नजर आए किसी भी दुकान को दूसरे दिन भी खुलने नहीं दिया गया। इस दौरान व्यापारी नेता नदीम शमसी ने बताया कुतुबखाना पुल निर्माण कराया जा रहा है जो कोतवाली के पास से शुरू होकर प्रेम नगर के कोहरापीर पर उतारा जाएगा। यहां पर दुकान करने वाले व्यापारियों का धंधा चौपट हो जाएगा। जिस कारण फुल ना बनाकर अंडरपास बनाया जाए। वह लोग नगर निगम से लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं लेकिन उनकी जायज मांग नहीं मानी जा रही है। इस तरह से वहां काम करने वाले व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। अगर अंडरपास का निर्माण हो जाता है तो व्यापारियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। पुल निर्माण के दौरान मार्ग को कई जगह वनवे कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर विरोध, कायस्थ समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: कारोबारी के घर चोरी, नशीला सूप पिलाकर नौकरानी ने लगाई चपत
ऑस्ट्रेलिया: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर सीनेट में चर्चा
ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार