बरेली: ट्रेनों में सोती महिलाओं को बनाता निशाना, और चंद मिनटों में जेवर नकदी लेकर हो जाता फरार

बरेली: ट्रेनों में सोती महिलाओं को बनाता निशाना, और चंद मिनटों में जेवर नकदी लेकर हो जाता फरार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। यह अपराधी ट्रेनों में सोती हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता और चंद मिनटों में नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाता। जिसे अब जीआरपी ने पकड़कर जेल भेज …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। यह अपराधी ट्रेनों में सोती हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता और चंद मिनटों में नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाता। जिसे अब जीआरपी ने पकड़कर जेल भेज दिया है।

प्लेटफार्म नंबर दो से पकड़ा गया।
दरअसल, शनिवार को जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेनों में चोरी करने वाला जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लखन बताया। कहा कि वह बारादरी के कालीबाड़ी इलाके में रहता है। जीआरपी ने आरोपी के पास से एक जोड़ी पायल, एक पीली धातु, एक पीली धातू की अंगूठी और 5010 रुपए केश के साथ करीब 75 हजार रुपए की बरामदगी की।

महिलाओं के सोते समय उड़ाता था माल
जीआरपी की पूछताछ में आरोपी लखन ने बताया कि वह ट्रेनों में यात्रा करता। उसकी नजर किसी एक कोच में नहीं बल्कि अगल-अलग कई कोचों में होती थी। रात के समय जब महिलाएं सो जाती तो उनके पर्स से जेवर, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो जाता। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें-

पुड्डुचेरी में बिगड़ रही कानून व्यवस्था- नारायणसामी

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद