बरेली: ट्रेनों में सोती महिलाओं को बनाता निशाना, और चंद मिनटों में जेवर नकदी लेकर हो जाता फरार

बरेली: ट्रेनों में सोती महिलाओं को बनाता निशाना, और चंद मिनटों में जेवर नकदी लेकर हो जाता फरार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। यह अपराधी ट्रेनों में सोती हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता और चंद मिनटों में नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाता। जिसे अब जीआरपी ने पकड़कर जेल भेज …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। यह अपराधी ट्रेनों में सोती हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता और चंद मिनटों में नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाता। जिसे अब जीआरपी ने पकड़कर जेल भेज दिया है।

प्लेटफार्म नंबर दो से पकड़ा गया।
दरअसल, शनिवार को जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेनों में चोरी करने वाला जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लखन बताया। कहा कि वह बारादरी के कालीबाड़ी इलाके में रहता है। जीआरपी ने आरोपी के पास से एक जोड़ी पायल, एक पीली धातु, एक पीली धातू की अंगूठी और 5010 रुपए केश के साथ करीब 75 हजार रुपए की बरामदगी की।

महिलाओं के सोते समय उड़ाता था माल
जीआरपी की पूछताछ में आरोपी लखन ने बताया कि वह ट्रेनों में यात्रा करता। उसकी नजर किसी एक कोच में नहीं बल्कि अगल-अलग कई कोचों में होती थी। रात के समय जब महिलाएं सो जाती तो उनके पर्स से जेवर, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो जाता। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें-

पुड्डुचेरी में बिगड़ रही कानून व्यवस्था- नारायणसामी

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर