बरेली: एसएसपी साहब, पिता की दूसरी शादी रुकवा दीजिए

बरेली,अमृत विचार। पत्नी की मौत के बाद सुभाषनगर का रहने वाला एक शख्स दूसरी शादी करने जा रहा है। जिसके बाद उसकी लड़कियों को जानकारी हुई तो वह एसएसपी कार्यालय में पिता की होने वाली दूसरी शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने सुभाषनगर पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई …
बरेली,अमृत विचार। पत्नी की मौत के बाद सुभाषनगर का रहने वाला एक शख्स दूसरी शादी करने जा रहा है। जिसके बाद उसकी लड़कियों को जानकारी हुई तो वह एसएसपी कार्यालय में पिता की होने वाली दूसरी शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने सुभाषनगर पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर गौटिया की रहने वाली पायल, कुमकुम, रेनुका और बेबी गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। लड़कियों ने एसएसपी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी मम्मी की मौत पांच साल पहले हो चुकी है। आरोप है कि उनके पिता शराब पीकर आए दिन झगड़ा करते है। वह दूसरी शादी करने जा रहे है।
लड़कियों के अनुसार उनके पिता जिस महिला से शादी कर रहे है उसके पहले से ही दो बच्चे है। वह उनकी मर्जी के बगैर शादी कर रहे है। आरोप है कि महिला उनके पिता की नौकरी और घर अपने नाम कराना चाह रही है। जिसके बाद चारों बहनों ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर पिता की दूसरी शादी रुकवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: ट्रेन में बेटिकट यात्रियों से वसूला 5.40 लाख रुपये का जुर्माना