बरेली: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। कागज के माध्यम से परिवार …
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। कागज के माध्यम से परिवार के लोगों को सूचना दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी दरोगा और सीओ बनकर महिला से ठगे 1.20 लाख, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
थाना कैंट के क्षेत्र का रहने वाला 18 वर्षीय विशाल मिश्रा पुत्र सर्वेश मिश्रा के रिश्तेदारों ने बताया कि शाम 5:00 बजे सतीपुर से कोचिंग पढ़ कर घर के लिए वापस आ रहा था। तभी सेटेलाइट चौराहे के पास सीएनजी पंप के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और कागज के माध्यम से परिवार के लोगों को सूचना दी। मौके पर परिवार के लोगों ने जब जाकर देखा तो सन्न रह गए और कोहराम मच गया। मृतक की मां नीलम का रो रो कर बुरा हाल है। वह अपने घर का इकलौता पुत्र था।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के ऋण लेने की दिक्कतें अब होगीं दूर