बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग

बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती कलेक्ट्रेट में डीएम कक्ष के सामने बड़ी संख्या में चंद्रपुर बिचपुरी के लोगों के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि बिचपुरी में उनके किन्नर समाज के 25 मकान हैं, उन्हें तोड़ने की तैयारी है। मकानों को बचाने के लिए धरने …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती कलेक्ट्रेट में डीएम कक्ष के सामने बड़ी संख्या में चंद्रपुर बिचपुरी के लोगों के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि बिचपुरी में उनके किन्नर समाज के 25 मकान हैं, उन्हें तोड़ने की तैयारी है। मकानों को बचाने के लिए धरने पर बैठे हैं। बता दें काफी देर तक वह डीएम के कमरे में बैठीं। कोई सुनवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने को मजबूर हुईं।

इस दौरान उन्होंने कहा मैं गांधीवादी तरह से धरने पर बैठी हूं। प्रशासन चाहे तो मुझे जेल भेज दे। मुख्यमंत्री को यह नहीं मालूम कि यहां गरीबों और किन्नर समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गरीबों के मकान बनाकर दें और किन्नर समाज के लोगों के मकान न तोडें जाने का आश्वासन मिले। वहीं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सोनम चिश्ती से बैठकर बात करने के लिए कहा लेकिन वह डीएम और एसएसपी से बात करने नहीं आईं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ ने सेवा अस्पताल को किया सील