बरेली: भाजपा नेता ने बिजली विभाग को नोटिस देकर मांगा जवाब

बरेली: भाजपा नेता ने बिजली विभाग को नोटिस देकर मांगा जवाब

बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता के घर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद भाजपाइयों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता का कहना है कि परिजनों की गैर मौजूदगी में बिजली कर्मचारी घर में कैसे दाखिल हुए। उन्होंने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को नोटिस देकर जवाब मांगा है। …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता के घर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद भाजपाइयों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता का कहना है कि परिजनों की गैर मौजूदगी में बिजली कर्मचारी घर में कैसे दाखिल हुए। उन्होंने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को नोटिस देकर जवाब मांगा है। वहीं, भाजपा नेता का कहना है कि वह मामले में बिजली अधिकारियों की शिकायत ऊर्जा मंत्री से मिलकर करेंगे।

कुतुबखाना क्षेत्र में बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 20 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। भाजपा नेता का कहना है कि घर पर कोई मौजूद नहीं था। बाहर से सीढ़ी लगाकर नियम विरुद्ध तरीके से केबिल काट दी गई थी।

उन्होंने विभाग के खिलाफ एडवोकेट द्वारा चीफ इंजीनियर को नोटिस भेजते हुए 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है, जिसमें कहा गया है कि बगैर किसी के अनुमति के आप किसी के घर पर मोहल्ले के दो गवाह की गैर मौजूदगी में कैसे सीढ़ी लगाकर चढ़ सकते हैं। उनका आरोप है कि कुछ विरोधियों से मिलकर बिजली विभाग ने इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सब  कुछ बताया पर नहीं कबूली हत्या की बात, सुसाइड नोट से खाया महेश की राइटिंग का मेल