बरेली: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती, सप्ताह में दो दिन मरीजों को देंगे परामर्श

बरेली: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती, सप्ताह में दो दिन मरीजों को देंगे परामर्श

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके इसके लिए एक अन्य वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक की यहां तैनाती कर दी गई है। जो यहां के प्रभारी के साथ ही मरीजों को इलाज देंगे। सप्ताह में सोमवार …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके इसके लिए एक अन्य वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक की यहां तैनाती कर दी गई है। जो यहां के प्रभारी के साथ ही मरीजों को इलाज देंगे। सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को दो चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। वहीं अन्य दिनों में एक चिकित्सक परामर्श देंगे। बीते वर्षों की तुलना में 20 फीसदी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में बैठक का आयोजन, कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद

प्रभारी डॉ. कल्पना चौहान ने बताया कि शासन की ओर से यहां वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. भुवनेश को तैनात किया गया है। वह सप्ताह में दो दिन ओपीडी में मरीज देखेंगे। दो माह पहले की बात करें तो यहां 80 से 100 मरीज आते थे, अब मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: खून का कत्ल… शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी किया घायल