बरेली: पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई, मेडिकल में पुष्टि नहीं

बरेली: पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई, मेडिकल में पुष्टि नहीं

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ घटना के मामले में पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पांच दिन बाद मामले में दर्ज एफआईआर में सामूहिक दुष्कर्म की धारा को बढ़ा दिया …

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ घटना के मामले में पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पांच दिन बाद मामले में दर्ज एफआईआर में सामूहिक दुष्कर्म की धारा को बढ़ा दिया है।

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक महिला के मुंह के अलावा कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है और न ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया। गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीबीगंज की रहने वाली महिला शनिवार को बच्चों को कपड़े खरीदने के लिए गई थी। इस पर महिला को बाइक सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया था। रविवार को पीड़िता गांव के करीब जंगल में मिली थी। जानकारी होने पर पहुंचे पीड़िता के पिता ने थाना सीबीगंज में मामले की शिकायत की। पिता का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर में खेल कर दिया। पुलिस ने उनकी तहरीर बदलवा दी और बदली हुई शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया।

बयान के आधार पर पुलिस ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में सामुहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने मारपीट की बात कबूल की है। वहीं महिला के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।

पीड़िता के पति ने वायरल किया वीडियो, एक को बताया बेगुनाह
पांच दिन से सुर्खियों में छाए मामले में पुलिस ने बचे हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले में पीड़िता और उसके पति का वीडियो वायरल होने के बाद नया मोड़ आ गया है। वायरल वीडियो में पीड़िता जेल गए एक आरोपी को निर्दोष बता रही है। मामले में गुरुवार को पुलिस ने बचे हुए आरोपी हसीन और मुशर्रफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर पीड़िता का एक वीडियो वायरल होने के बाद फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया है।

वायरल वीडियो में पीड़िता कह रही है कि पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया आरोपी हसीन निर्दोष है। उसे बेवजह पूरे मामले में फंसाया गया है। वही वीडियो में पीड़िता का पति कह रहा है कि वह हसीन के परिवार को अच्छी तरह से जानता है और कोर्ट में निर्दोष होने की गवाही भी देगा। इस मामले में पहले ही दिन पुलिस को महिला की स्थिति देखकर पूरी घटना का आभास हो गया था लेकिन पुलिस मामले में अधिकारियों को गुमराह करते रहे। हल्का दरोगा महेंद्र कुमार मौके पर गए और पूरे मामले को दबाने में जुट गए।

महिला के साथ मारपीट अभद्रता की बात पहले सामने आई थी। बाद में महिला के बयान के आधार पर मामले में सामुहिक दुष्कर्म की धारा को जोड़ लिया गया है। वहीं महिला की मेडिकल रिपोर्ट में सामुहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी